मुंबई,29 मार्च, चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- हमारा देश भारत सहित पुरा विश्व अभी कोरोना वायरस जैसे महामारी से जुझ रहा है इटली और अमेरिका की स्थिति तो और भी भयावह है,लगभग-लगभग पुरा विश्व लॉकडॉन की स्थिति में है।बीते दिनों हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर पुरे देश के पुंजीपति ,कॉर्पोरेट,फिल्म जगत से लेकर सामान्य मध्यवर्गीय परिवार के लोग भी देश के आर्थिक मदत के लिए सामने आये और प्रधानमंत्री राहत कोष में धनराशि जमा किया। इसी श्रृंगखला में फ़िल्मकार व समाजसेवी सौरव कुमार और फिल्म अभिनेत्री व प्रसिद्ध नित्यांगना सीमा सिंह ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपए का अनुदान दिया। सौरव ने मीडिया को बताया की विश्व सहित हमारा देश अभी बहुत विकट परिस्थिति से गुजर रहा है,ऐसे में सभी संपन लोगो को अपने अपने समर्थ के अनुसार गरीब और लाचार लोगो को जरूर मदत करना चाहिए इस से बड़ा नेक कार्य देश हित में अभी और क्या हो सकता है,उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा की हमें सरकार के हर दिशा-निर्देश का पालन करना चाहिए और घर में ही समय वेतित करना चाहिए उन्होंने कहा की मै बिहार से हूँ और मैं बिहार सरकार की मदद के लिए प्रयासरत हूँ और बिहार की जनता को हरसंभव मै मदद करूंगा। ज्ञात हो की सौरव कुमार ने टीवी इंडस्ट्री में दो हिट टीवी शो बतौर प्रोडूसर दिया है साथ ही उनकी निर्माणधीन हिंदी फिल्म फिरौती बहुत जल्द फ्लोर पर जा रही है।