डिजिटल प्रेस क्लब की सर्किट हाउस में हुई एक विशेष मीटिंग। Channel88News
August 8, 2019
IPS विजय कुमार जम्मू कश्मीर के पहले उपराज्यपाल नियुक्त।
August 10, 2019
Show all

लुधियाना में मिठाई की दुकान का शटर तोड़कर चुराई नगदी । चैनल88न्यूज़

लुधियाना(ब्यूरो) :- लुधियाना महानगर में चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरों के हौसले बुलंद है।जिसको देखते लुधियाना के डंडी स्वामी रोड पर एक मिठाई विक्रेता हकीकत स्वीट शॉप को चोरों ने अपना निशाना बनाया। जिसकी जानकारी देते दुकान के मालिक अश्वनी कुमार ने बताया की रोजाना की तरह अपनी दुकान को रात बंद कर घर चले गए थे। और जब सुबह दुकान खोलने के लिए लड़के आये तब उन्होंने दुकान शटर टूटा हुआ देखकर दुकान के मालिक को सूचित किया। सूचना मिलते ही हकीकत स्वीट शॉप के मालिक मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। कुश ही समय के पश्ताश पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। दुकान के मालिक ने दुकान खोल अंदर से जब चैक किया तो उन्हें पता चला कि दुकान के गल्ले में से नगदी गायब हैं।पत्रकारों ने जब दुकान के मालिक अश्वनी कुमार से दुुकान में हुई चोरी के बारे पूछा तो जवाब देते हुए कहा कि काफ़ी बड़ी रकम चोरों ने गल्ले से चोरी की। कुल कितनी रकम चोरी की इसका सपष्ट जवाब नहीं दिया और वीडियो बाइट देने से वी इनकार कर दिया और कहा की इसकी जरुरत नहीं है।दुकान पर मौजूद पत्रकारों ने फोन पर जब जांच अधिकारी डिवीजन नंबर 8 के मुख्य अफसर से चोरी की इस घटना के बारे में बात की तो उन्होंने ने बताया कि दुकान की सीसीटीवी फुटेज चैक की जिसमे उन्होंने बताया कि तीन से चार लोगो ने सुबह के समय इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगदी राशि एक डेड लाख रुपए चोरी होने की संभावना है। दुकान के मालिक और पुलिस ने बताया कि नगदी के इलावा कोई और नुक़सान नहीं हुआ। थाना डिवीजन नंबर 8 के प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस आस पास की फुटेज वी चैक कर रही है।जिस से चोरों को जल्द पकड़ा जाए। क्यों की मिठाई विक्रेता की दुकान पर लगे कैमरों की फुटेज धुंधली होने के कारण चोरों की तस्वीर साफ़ साफ़ नहीं दिखाई दे पे रही। और पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

Translate »