गुरुद्वारा नानकसर के दर्शनों हेतु संकल्प एनजीओ की प्रधान ने हरी झंडी देकर किया फ़्री बस सेवा को रवाना।चैनल88
December 13, 2019
भाजपा नेता कमल चेतली की सीलिंग पर अकाली भाजपा ने घेरा लुधियाना निगम। चैनल88
December 17, 2019
Show all

आज पंजाब फुटबॉल टीम का अगला मैच इंडियन एरोज़ के साथ;पंजाब ने जीते एरोज़ के ख़िलाफ़ 3 मैच।

एरोज़ खिलाफ खेले चार मैचों में से तीन मुकाबले जीत चुका है पंजाब

लुधियाना 15 दिसंबर चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- हीरो फुटबॉल आई लीग, में अब तक पंजाब फुटबॉल टीम सोमवार दोपहर 2 बजे से गुरु नानक स्टेडियम में लीग में सबसे यंग मानी जाने वाली टीम इंडियन एरोज के खिलाफ इस साल का अपनाआखरी घरेलू मैच खेलेगी। पंजाब टीम के कोच यान लॉ और खिलाड़ी थोएबा सिंह टीम के पिछले प्रदर्शन से खुश नजर आए। जिन्होंने ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि टीम ने अब तक बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि हमने इंडियन एरोज के खिलाफ चार में से तीन मैच जीतकर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाई हुई है। और हम इसे आगे भी जारी रखने की पूरी कोशिश करेंगे। इस बीच, एरोज के मुख्य कोच शनमुगन और खिलाड़ी विक्रम प्रताप सिंह ने भी कहा, “बेशक, हम अपने पहले दो मैचों को हारने के बाद यहाँ खेलने आए हैं और पंजाब की टीम भी शानदार लय में दिख रही है, लेकिन हम इस मैच में अपनी पूरी ताकत के साथ खेलेंगे, ताकि विजेता अभियान के शुभारंभ के साथ खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा हो सके।
यहां पर बता दे कि पंजाब की टीम इसके बाद तीन अवे गेम खेलने के बाद अगले साल 14 जनवरी को मोहन बागान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपने घरेलू अभियान की शुरुआत करते हुए स्थानीय फुटबॉल प्रशंसकों के सामने वापिस परतेगी।

फोटो कैप्शन-प्रेस वार्ता के दौरान दोनों टीमों के कोच और खिलाड़ी।

Translate »