ADMIT CARDS TO ELIGIBLE CANDIDATES FOR ARMY RECRUITMENT RALLY ISSUED -RECRUITMENT RALLY TO BE HELD AT DHOLEWAL MILITARY COMPLEX FROM NOV 27 ONWARDS
November 14, 2019
दहेज़ के लिए पति सास देवर ने डाला उबलता पानी। बहू की हालत नाजुक।
November 17, 2019
Show all

लुधियाना में ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालो को ट्रैफिक पुलिस घर बैठे भेजेगी ई-चालान;रहे सावधान।

लुधियाना,चैनल88न्यूज़,(ब्यूरो):- महानगर में दिनभर दिन बड़ रही ट्रैफिक समस्या को देखते और लाल बत्ती को जंप करके ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालो को अब घर में बैठे ही ट्रैफिक पुलिस लुधियाना ई चलान भेजेगी। आम तौर पर देखा जाता है। कुछ लोग आफिस या कहीं और जल्दी जाने के चक्कर में लाइट जंप करा करते है और इस जल्दबाजी में खुद वी दुर्घटना का शिकार होते है और दूसरो को वी इसकी चपेट में लेते है। पुलिस नियमों की उल्लंघना करने वालो के ख़िलाफ़ सख़्त कारवाई करेगी। इस बढ़ती समस्या को देखते ट्रैफिक पुलिस लुधियाना ने ई चलान की सुविधा का शुरुआत की।

ई-चालान का शुभारंभ पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर लुधियाना श्री राकेश अग्रवाल ने किया इस मौके पर श्री अखिल चौधरी डीसीपी डीसीपी,श्री अश्वनी कपूर डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर, सुखपाल सिंह बराड़ डीसीपी ट्रैफिक एसीपी गुरुदेव सिंह,राजन शर्मा,प्रितपाल सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे। ई चालान की सर्विस ढोलेवाल चौंक,श्री दुर्गा माता मंदिर, छतरी चौंक माल रोड, ओल्ड सैशन चौंक,हीरो बेकरी चौंक,मिनी सचिवालय कट और कुछ समय बाद पूरा लुधियाना इस सर्विस से जुड़ जायेगा।

ई-चालान ऑनलाइन ऐसे भरे।

Translate »