सोनीपत (गोहाना) में जन जागरूकता अभियान के लिए एसडीएम ने दिखाई प्रचार वैन को हरी झंडी
June 24, 2020
सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के तहत प्राथमिकता के साथ पात्रों को दें बैंक ऋण: उपायुक्त
June 25, 2020
Show all

सोनीपत बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में चल रहा है 140 मरीजों का उपचार : श्याम लाल पूनिया

सोनीपत, 24 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैडिकल कालेज में अब तक विभिन्न जिलों के 759 मरीजों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है और इनमें से 612 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल मैडिकल कालेज में 140 मरीज उपचार करवा रहे हैं। इनमें से 136 मरीज ऐसे हैं जो दस दिन के अंदर यहां भर्ती हुए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए 500 बैड की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। यहां 25 बैड आईसीयू में उपलब्ध हैं और इनमें से 20 कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखे गए हैं। मैडिकल कालेज के 44 वैंटिलेटर में से 40 को कोरोना मरीजों की जरूरत के लिए रिजर्व किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि मैडिकल कालेज में 2694 पीपीई किट उपलब्ध हैं। 23613 एन-95 मास्क, 231677 तीन लेयर मास्क, 120695 दस्ताने, 16982 हाईड्रोक्लोरोक्वीन टैबलेट, 68699 एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट, 26 ए टाईप, 89 बी टाईप और 446 डी टाईप आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं। 6398 लीटर सेनेटाईजर, 2400 वीटीएम, 60 थर्मो स्कैनर और 2202 लीटर सोडियम हाईपोक्लोराईड उपलब्ध है।

Translate »