मथुरा 6 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़( इन्दु बंसल ):- गुरु पूर्णिमा के पावनपर्व पर देर शाम ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तरप्रदेश के मथुरा महा नगर युवा ईकाई के तत्वावधान में यमुनामिशन पर वृक्षारोपण किया गया । वृक्षों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है । वृक्षों को ही गुरु मानकर समिति के सभी पदाधिकारियों ने हर महीने वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कि हमको अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए । महानगर अध्यक्ष अर्जुन पंडित (निकुंज) ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्रों के बराबर माना गया है युवा महासचिव विनोद पांडेय ने कहा कि कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए वृक्ष बहुत जरूरी हैं । संगठन मंत्री चन्द्रकांत पांडेय जी ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का सन्तुलन बनाए रखने में सहायक होते हैं । इस अवसर पर श्री कुलदीप शास्त्री,Dr संजय गुप्ता,अनूप चतुर्वेदी,अजय अग्रवाल, गणेश पाल, आदि सभी ने लोगों से आह्वान किया कि जनहित में वृक्षारोपण अवश्य करें । इस अवसर पर हेमन्त वर्मा ,राकेश अग्रवाल, नीरज चौधरी, साहब सिंह, चन्दकान्त पान्डेय ,सरोज गोला , दिनेश गोला,प्रवीण मिश्रा,रविकुमार,हेमन्त शर्मा,आदि उपस्थित रहे ।