हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी साइबर जालसाजोें से रहे सावधान
August 5, 2020
श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर बाँटे लडडू
August 6, 2020
Show all

महानगर के सिविल अस्पताल में एक बैड पर दो दो करोना मरीज; मेल फीमेल वार्ड भी अलग नहीं; दो दिन बाद मिल रहा है मरीजों को खाना।

लुधियाना,5 अगस्त,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- महानगर में कुछ दिनों से कोविड के मरीजों का आँकडा प्रतिदिन बड़ता जा रहा है। पहले समाचार निकल रहे थे कि प्राईवेट हस्पतालों में बैड नहीं हैं ओर मरीजों को बाहर से ही वापिस भेजा जा रहा है। इसके बाद प्रसाशन ने इस सच्चाई पर मिट्टी डालने की कोशिश की लेकिन सच बाहर आ ही जाता है , यह 3 वायरल वडीयो सिविल हस्पताल लुधियाना की हैं। यहां 19 नंबर कमरे में एक बैड पर दो मरीज दिख रहे हैं। मेल फीमेल वार्ड भी अलग नहीं है। यह वीडीयो आज की बनाई हुई कही जा रही है। इसमें मरीज बता रहा है कि उसे दो दिन बाद खाना मिला है। दुसरी मरीज किरनदीप कौर महिला की है। तीसरी वीडियो में पीड़ित महिला की खुद की है।

पीड़ित महिला ने अपनी जुबानी वीडियो में सिविल अस्पताल में देखभाल ना करने इल्जाम लगाए।

पीड़ित महिला

पीड़ित महिला के पति ने बताया कि उसे टीबी की शिकायत थी लेकिन सिविल में रिपोर्ट करोना पोजिटिव निकली। अब किरनदीप की हालत यह है कि बाथरूम पोटी बिस्तर पर होता है  तो साफ सफाई के लिए बाहर बैठे उसके घरवालों को बुला कर कोविड वार्ड में साफ सफाई कराई जा रही है। इसके बिना किसी बाहरी का अंदर आना मना है। वीडियो में साफ साफ दिख रहा है क्या यह हालत है हमारे सिविल अस्पताल की। पीड़ित महिला के पति ने बताया कि वह एक लिखित शिकायत लेकर सिविल अस्पताल में एसएमओ के पास गए। ऑफिस के बाहर बैठे पीअन की एसएमओ ने क्लास लगाई की ऐसे किसी को अंदर मत भेजा करो। परिजनों को वहां से जाने को कहा।

Translate »