अभियान के अंतर्गत 500 जरूरतमंदों को वितरित किए गए फेस मास्क
सोनीपत, 23 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम तय्यब हुसैन ने बताया कि कोरोना महामारी से आज हम सभी जूझ रहे हैं। ऐसे समय में हम सभी को मिलकर इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए कार्य करना होगा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने भी इसी उद्देश्य के साथ जरूरतमंदों को मास्क वितरित करने का अभियान शुरू किया है।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव तय्यब हुसैन ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीशय यशवीर सिंह राठौर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन 500 फेस मास्क राहगीरों,मजदूरों, कामगारों ,ऑटोचालकों व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया की कोरोना महामारी से बचाव के लिए निरंतर मास्क पहनना अति महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस अभियान के द्वारा जो व्यक्ति बिना मास्क के पाए जाएंगे उन्हें मास्क की उपयोगिता के बारे में जागरूक कर मास्क उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही उन्हें भविष्य में सदैव मास्क पहन कर बाहर निकलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत तैनात पुलिस कर्मियों के साथ जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, सोनीपत के परा-विधिक स्वयंसेवक (पैरा लीगल वालंटियर) की नियुक्ति की गयी हैं। इस अभियान के अंतर्गत 22 जून को पुलिस लाइन गेट, ककरोई चौक, आरपीएफ थाना सोनीपत, महिला थाना सोनीपत में मास्क बांटे गए थे। उन्होंने बताया कि 23 जून को गीता भवन चौक, सीआईए चौक, जीआरपी थाना सोनीपत, सिटी थाना सोनीपत में मास्क बांटे गए। 24 जून को बस अड्डा चौक, ओल्ड डीसी रोड, कालूपुर चुंगी चौक सोनीपत, गोहाना बाईपास कोर्ट रोड सोनीपत, और 25 जून को मामा भांजा चौक, महाराणा प्रताप चौक, आईटीआई चौक सोनीपत, बारोटा चौकी, 26 जून को मिशन चौक, सुभाष चौक, झरोठ खरखौदा रोड सोनीपत और 27 जून को बीसवां मील चौक, बहालगढ़ चौक, ओल्ड कोर्ट होमगार्ड सोनीपत, सद्ब्रजी मंडी चौक सोनीपत,29 जून को प्याऊ मनियारी, केएमपी फ्लाईओवर, मुरथल अड्डा चौक सोनीपत, महिला थाना खानपुर गोहाना व सोनीपत, 30 जून को गन्नौर चौक, जीटी रोड गन्नौर सिटी थाना, पीपी सैदपुर खरखौदा, दिल्ली चौक खरखौदा, 01 जुलाई को पीएस मुरथल, पीपी जीटी रोड गन्नौर चौक, पीपी राजलूगढ़ी, जीएनआर सोनीपत, पीएस एचएसआईआईडीसी बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया गन्नौर, 02 जुलाई को पीएस सिटी गोहाना, पीएस सदर गोहाना, पीएस मोहाना, 03 जुलाई को पीएस सिटी गोहाना, पीएस सदर गोहाना, पीएस सदर सोनीपत क्षेत्र में मास्क वितरण किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान लोगों को हाथों को नियमित अंतराल पर धोने, सोशल डिस्टन्सिंग (उचित पारस्परिक दुरी) बनाए रखने, अनुपयोगी मास्क को सावधानीपूर्वक नष्ट करने, सरकार द्वारा घोषित कोविड-19 आर्थिक राहत पैकेज, कानूनी सहायता के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, सोनीपत के 24&7 हेल्प लाइन नंबर 0130-2220057 व मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।