राजस्थान में सरकार गिराने के आरोप प्रत्यारोप को ले कर अशोक गहलोत व सतीश पुनिया में हुई तकरार
July 12, 2020
सोनीपत में मिले कोरोना वायरस के 67 नये पोजिटिव केस; जिला में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा हुआ 2067
July 12, 2020
Show all

सोनीपत संसदीय क्षेत्र को देंगे 15 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात: सांसद कौशिक

केंद्रीय मंत्री गडकरी व मुखयमंत्री मनोहर लाल विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से करेंंगे परियोजनाओं का शुभारंभ
कोविड-19 कोरोना वायरस पर सोनीपत में पूर्ण नियंत्रण: सांसद रमेश कौशिक सांसद ने एक निजी अस्पताल मेंं कोविड-19 पर आयोजित सेमिनार का किया शुभारंभ

सोनीपत, 11 जुलाई 2020,चैनल88 न्यू्ज़ (इन्दु बंसल):- सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि 14 जुलाई को सोनीपत संसदीय क्षेत्र को 15 हजार करोड़ रुपयेे की परियोजनाओं की सौगात मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस दिन विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल इन परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
सांसद रमेश कौशिक शनिवार को एक निजी अस्पताल में कोविड-19 पर आयोजित सेमिनार के दौरान पत्रकारों से विशेष बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि यह परियोजनाएं सोनीपत संसदीय क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगी। इनमें प्रमुख तौर पर पांच हाईव परियोजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम शामिल हैं। इनमें सोनीपत-गोहाना-जींद ग्रीन हाईवे, बागपत-खरखौदा-सांपला-झज्जर हाईवे, गोहाना-सोनीपत-जींद, जींद-असंध मार्ग इत्यादि शामिल हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 का निर्माण कार्य भी प्रारंभ कराया गया है।
बरोदा उप-चुनाव को लेकर पूछे सवाल के जवाब मेंं सांसद कौशिक ने कहा कि उनकी पार्टी निश्चित तौर पर यह चुनाव जीतेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की टिप्पणी के जवाब में सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ही हर सीट पर चुनाव क्यों लड़ेंगे। हमारी पार्टी का सदस्य चुनाव मैदान मेंं उतरेगा। बरोदा के विकास में की गई टिप्पणी के विषय में उन्होंने कहा कि यदि हुड्डा सरकार ने बरोदा की सुध ली होती तो फिर भाजपा को विकास करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। बरोदा में तो विधायक कांग्रेस के ही रहे हैं।
इस दौरान सांसद रमेश कौशिक ने निजी अस्पताल में आयोजित सेमिनार का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के प्रति सरकार पूर्ण रूप से सचेत है। कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अब बरसाती सीजन में डेंगू, मलेरिया व हैपेटाईटिस सरीखी बिमारियों के फैलने की आशंका है। ऐसे में लोगों को और अधिक सावधानी बरतनी होगी। एकजुट प्रयासों से हर प्रकार की स्थिति से निपटा जा सकता है।
सांसद कौशिक ने सिविल सर्जन सोनीपत को निर्देश दिए कि वे मच्छर जनित रोगों के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलायें। विशेष रूप से गांवों में लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सोनीपत में सैंपलिंग को बढ़ाया गया है। पहले 400-450 की सैंपलिंग प्रतिदिन होती थी जबकि अब यह आंकड़ा 1500 तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सोनीपत में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं।
इस दौरान हरियाणा एंटरप्राईजिज पब्लिक ब्यूरो के उपाध्यक्ष ललित बतरा ने भी अपने संबोधन में कहा कि कोरोना की जंग जीतेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने की दिशा में चिकित्सकों का बेहतरीन योगदान है। सिविल सर्जन डा. बीके राजौरा ने भी इस दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नरेश पमनानी, डा. रविशंकर तथा डा. रोहित सिंगला ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बरसाती मौसम में मच्छर जनित रोगों के फैलाव व बचाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डा. आशीष सहगल आदि मौजूद थे।

Translate »