Show all

लुधियाना में हुई यूपीसी प्रैस क्लब की मीटिंग

कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

लुधियाना:- 5 जनवरी 2024 (ब्यूरो) यूनिवर्सल प्रेस क्लब रजि. पंजाब की एक विशेष मीटिंग जॉन ए बहुमंजिला पार्किंग के पीछे नगर निगम कार्यालय में की गई। जिसकी अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष डीपी खोसला ने की।मीटिंग में चेयरमैन परमोद राय,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संदीप तिवारी,वाइस प्रेसिडेंट कमल कुमार अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट रोहिन खोसला, सेक्रेटरी हरी सिंह, जनरल सेक्रेटरी मैडम संदीप शर्मा,ज्वाइंट सेक्रेटरी बी के राय,पीआरओ रिंकू कुमार, कैशियर सुरजीत सिंह गिल,एक्जीक्यूटिव मेंबर विकास मल्होत्रा विशेष तौर पर पहुंचे। मीटिंग में सर्वसम्मति से
जिसमे परमुख्ता से आज पत्रकारिता के गिरते सत्र पर पदाधिकारियों ने अपने अपने विचारों को रखा। बैठक के दौरान क्लब को पत्रकारों के हित व सामाजिक क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ाया जाए पर चर्चा हुई।जहां सभी पत्रकार सदस्यों ने अपनी अपनी बात क्लब के अध्यक्ष सामने रखी।पत्रकार भाईचारे की मांग थी की जिले में बैठने के लिए प्रेस क्लब,इंश्योरेंस, डिजिटल मीडिया को सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत लाया जाए तथा पत्रकारों को अन्य प्रदेशों में सुविधाएं मिलती है वह पंजाब प्रदेशों के पत्रकारों को भी मिलनी चाहिए। यूपीसी के अध्यक्ष डा. डी. पी. खोसला ने बताया कि शीघ्र ही इन विषय पर पंजाब सरकार से वार्तालाप की जायेगी।इस अवसर पत्रकारों ने यूनिवर्सल प्रेस क्लब की सदस्यता ली इस मीटिंग में नितिन गर्ग,सतपाल सोनी,गौरव कुमार,दिनेश गुप्ता,बलविंदर कुमार,विष्णु कुमार,सतनाम सिंह,अंकुश जैन,संदीप शर्मा,गीता सक्सेना,सचिन बहल,बबलू सिंह,बलजीत सिंह आदि अन्य विशेष तौर पर उपस्थित थे

Translate »
उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के साथ आने से बीएसपीएस को मिली मजबूती : इंदु बंसल
January 5, 2024
Big Day For India’s Sun Mission, Aditya-L1 To Enter Final Orbit Today.
January 6, 2024