लुधियाना:- राजगुरु नगर फिरोजपुर रोड पे एचडीएफसी बैंक में हुई 18 लाख रुपए की लूट। जानकारी मुताबिक बैंक के कर्मचारी रोज की तरह एजेंसियों का कैश बैंक में जमा करवाने के लिए आए थे।जैसे ही बैंक का कर्मचारी पैसों से भरा बैग बैंक में जमा करवाने के लिए स्विफ्ट कार से बाहर निकला । पीछे से आए 2 अज्ञात लुटेरों ने बैंक के कर्मचारी को जोर से धक्का मारा और पैसों का बैग उठाया और वहां से फरार हो गए ।यह घटना आज दोपहर के टाईम 2 बजकर 18 मिनट की है।दिन दिहाड़े हुई यह लूट बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई। इसके इलावा पुलिस आस पास के लगे सारे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक कर रही है। जिससे लुटेरों का पता लग सके। इस लूट के बाद पुलिस ने अलग अलग जगह पर नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग की।