लुधियाना,3फरवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- महानगर में विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगाकर मार्किट कमेटी के सुपरवाइजर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया है । जानकारी मुताबिक मार्किट कमेटी लुधियाना के हरी राम की डयूटी जालंधर बाइपास स्थित नई सब्जीमंडी में तैनात थी। और विभाग की ओर से कोई सुपरवाइजर मंडी में तैनात न किए जाने के पर हरी राम ही बतौर सुपरवाइजर मंडी पर खुद पर्चियां कांटता था। हरी राम मंडी में आने वाले सब्जी फ्रूट की गाड़ी से अधिक भार व माल व डबल लिखने का डरावा देकर गाड़ी वालों से दस रुपए प्रति बोरे की रिश्वत ले लेता था । हरि राम शिकायत कर्ता साजन वधवा के पास जाकर उससे पिछले बकाए के 17 हजार रुपए की मांग करने लगा और घूस ना देने पर माल का भार बढ़ाने व डबल लिखने की धमकियां देने लगा । इस पर दोनों में 15 हजार रुपए पर समझौता हो गया। सब्जी मंडी के आढती राजा लक्ष्मण एंड कंपनी के मालिक साजन वधवा निवासी सिविल लाइन ने विजिलेंस विभाग को पूरे मामले के बारे में आवगत कराया। विजिलेंस ने सरकारी गवाहों की मोजुदगी में ट्रैप लगाकर हरी राम मार्किट कमेटी सुपरवाइजर को 15000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।