नवरात्रों की पूजा के फूल लेने गई महिला के साथ पुलिस अधिकारी ने की बदतमीजी।
September 30, 2019
वन डे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते 4 आरोपी पुलिस ने किए गिरफ़्तार।
October 1, 2019
Show all

मां दुर्गा एवं गणेश जी के मूर्ति विसर्जन के ढंग पर हिन्दू समाज को करना चाहिए पुनर्विचार;रमेश शर्मा

लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- लालबाग लुधियाना में विश्व हिंदू धरोहर रक्षा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश शर्मा ने विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें सभी सदस्यों ने विचार किया की गणपति उत्सव के बाद गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन करते समय कई प्रकार की कुरीतियां आ गई है क्योंकि इस बार सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो ऐसे मिले जोकि धर्म के अनुसार आपत्तिजनक थे। जिस से धर्म प्रेमी समाज के मन को काफी ठेस पहुंची है। संघ के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया की उन्होंने ऐसे वीडियो देखकर मन में यह प्रण किया की इन कुरीतियों को समाज से दूर किया जाएगा और विभिन्न समाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर यह प्रयास किया जाए की अब नवरात्रों में दुर्गा माँ के पूजन के बाद माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन करने के समय भी मर्यादा का पूर्ण पालन किया जाए। इस अवसर पर श्री हिंदू न्याय पीठ के प्रदेश चेयरमैन पंडित राजन शर्मा ने सलाह दी की देश के सभी गणपति उत्सव मनाने वाली कमेटियों को एक विचार पत्र भेजा जाए, जिसमें यह सलाह हो कि आने वाले गणपति उत्सव में गणेश जी की विसर्जन करने वाली मूर्ति केवल एक हाथ ऊंची हो जो मिट्टी से बनी हुई हो और उसमें विभिन्न पौधों के बीज डाले जाएं ताकि जब यह मूर्ति विसर्जित की जाए तो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने की बजाय हरियाली पैदा करें। आज की बैठक में विशेष तौर पर पहुंचे एडवोकेट विजय शर्मा जी ने कानूनी सलाह देते हुए बताया कि धार्मिक उत्सव करते हुए अगर किसी कार्य से समाज में धार्मिक भावना आहत होती हो तो उसे कानूनी रूप से भी रोका जा सकता है और ऐसा पहले भी कई बार किया जा चुका है की धर्म में सुधार करने के लिए भी कानून का सहारा लिया जा सकता है । इस बैठक में विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष व सदस्य आए और सब ने मिलकर एक राय की की अगली बार होने वाले गणपति उत्सव में विसर्जन करने वाली मूर्ति मिट्टी की ही होनी चाहिए। आज की इस बैठक में भोलानाथ कपूर, संत लाल प्रेम जी, शिवम् , नंदलाल वर्मा, के के परुथी , बलवंत बजाज , ईश्वर सिंह , पुनीत गुप्ता , मनप्रीत सोहल , आर एस चीमा और राजीव गुप्ता उपस्थित हुए। सभी ने अपने अपने विचार दिए और धर्म के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए यह प्रस्ताव पास किया के धर्म में फैले हुए कुरीतियों को हर हाल में दूर किया जाए ।

Translate »