निकाय कार्यो के शीघ्र निपटारे के लिये प्रत्येक जिले में लगाये जायेंगे HCS अधिकारी : अनिल विज (कैबिनेट मंत्री) हरियाणा।
July 31, 2020
हरियाणा में नई शिक्षा नीति होगी रोजगारनमुखी : कंवरपाल गुर्जर (शिक्षा मंत्री)
July 31, 2020
Show all

मास्क नहीं पहनने वाले लोगों को दी चेतावनी, चलाया जाएगा विशेष अभियान : मनोहर लाल खट्टर (मुख्यमंत्री)

चंडीगढ़ 30 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु/नवीन बंसल):-
कोरोना का कहर के बीच भी कुछ लोग ऐसे है जो अपना ख्याल रखना तो दूर दूसरों के लिए भी मुसीबत खड़ी कर रहे है। जी हां! हम उन लोगों की बात कर रहे है जो इस महामारी के दौर में भी मास्क ना पहन कर अपनी ओर दूसरों कि जान के साथ लापरवाही बरत रहे है। ऐसे लोगों पर सख्ती दिखाते हुए सरकार ने नियम लागू किए है। सरकार द्वारा लागू किए नियमों का पालन ना करने वालो के लिए सीएम मनोहर लाल ने मास्क न पहनने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने मास्क नहीं पहना तो 500 की जगह उन्हें 1000 रूपए जुर्माना देना पड़ेगा।

सीएम ने कहा, अनलॉक-3 में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का विशेष अभियान चलाया जाए। पुलिस विभाग मास्क, गमछा न पहनने वाले व्यक्तियों पर सख्ती बरतें। चलान काटते समय उल्लघंन करने वाले व्यक्ति को कम से कम पांच-पांच मास्क वितरित करें। यदि कोई व्यक्ति जानबूझ कर मास्क नहीं पहनता है तो उसे यह संदेश भी दिया जाए कि भविष्य में किसी भी समय चालान की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी जाएगी। सीएम ने कहा कि केस बढ़ने के बावजूद गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत व रेवाड़ी जिलों में लॉकडाउन नहीं होगा। अन्य जिलों में हालात काफी बेहतर हैं।

इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि चार जिलों के सरकारी अस्पतालों और पांच मेडिकल कॉलेजों में एक-एक नई लैब अगले 10 दिन में खोली जाए। वर्तमान में, प्रतिदिन 9500 टेस्ट किए जा रहे हैं और नई लैब खुलते ही ये संख्या 20,000 तक हो जाएगी। पंचकूला, रोहतक, गुरुग्राम में भी जल्दी प्लाज्मा बैंक खोलें। लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाए

Translate »