विभिन्न स्कीमों के तहत खाद्यान वितरण का कार्य चल रहा है तेजी से
सोनीपत, 29 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिला में विभिन्न स्कीमों के तहत जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यानों का वितरण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक सोनीपत ब्लाक में गेहूं का 96.40 प्रतिशत, दाल का 76.97 प्रतिशत, चीनी का 86.93 प्रतिशत, नमक का 71.37 प्रतिशत और तेल का 88.22 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि पीएमजीकेवाई स्कीम के तहत गेहूं का 87.32 प्रतिशत और डीआरटीएस स्कीम के तहत गेहूं का 24.46 प्रतिशत व डीआरटीएस स्कीम में दाल का 16.35 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा किया जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि सोनीपत ब्लाक में गेहूं की 10 लाख 20 हजार 707 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी। इसमें से 983997 किलोग्राम का वितरण किया जा चुका है। दाल की 54188 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 41709 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। चीनी की 15858 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 13785 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। नमक की 18078 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 12902 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। तेल की 31262 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी जिसमें से 27579 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा कर दिया गया है। पीएमजीकेएवाई योजना के तहत 1107607 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 967190 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 42670 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 10435 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 6061 किलोग्राम दाल की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 991 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है।