महिला पत्रकार इन्दु बंसल ने फिर लगाई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार;दोषियों पर हो उचित कानूनी कार्यवाही।
May 26, 2020
VIGILANCE BUREAU STARTS PROBING ISSUE RELATED TO SPURIOUS SEEDS SOLD BY BRAR SEED STORE
May 28, 2020
Show all

महिला आयोग ने दिया पुलिस अधीक्षक सोनीपत को महिला पत्रकार सोनीपत के समर्थन में ज्ञापन;दोषियों पर हो 182 के तहत कानूनी कार्यवाही।

सोनीपत (27 मई 2020)चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- सोनीपत में महिला पत्रकार व उन के पति के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमे को रद्द कराने व दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग को लेकर आज महिला आयोग ने पुलिस अधीक्षक सोनीपत को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने के बाद महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गत वर्ष पीड़ित महिला पत्रकार के साथ कुछ लोगों ने साजिशन लाख रुपये की धोखाधड़ी कर जान से मारने की धमकी दी थी।जिसमें महिला पत्रकार की शिकायत पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा गठित एस आई टी की जांच में आरोपितों के विरुद्ध लगाए गए सभी आरोप सही पाए जाने पर अनेक संगीन धाराओं 406,420,467,468 और 471 के अंतर्गत मामला दर्ज होने व सभी पुख्ता सबूत उपलब्ध होने के बावजूद आज तक दोषियों की गिरफ्तारी न होना पुलिसिया कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाता है। इतना ही नहीं दोषियों ने पत्रकार दंपत्ति पर दबाव बनाने के लिए विभिन्न तरह के हथकंडे अपनाए और बाद में पुलिस से मिली-भगत कर 22 फरवरी को पीड़ित महिला पत्रकार पर मारपीट का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।
इस पूरे मामले में सोनीपत पुलिस की भूमिका पूर्णतया संदिग्ध और नकारात्मक रही। यानी जिन पर एसआईटी की जांच के बाद अनेक संगीन धाराओं में मामला दर्ज है, उन्हें तो पुलिस ने तकरीबन पांच महीने बीत जाने पर भी गिरफ्तार नहीं किया और उन आरोपियों की झूठी शिकायत पर मारपीट का झूठा मामला दर्ज कर महिला पत्रकार पर काफी दिनों तक गिरफ्तारी का दबाव बनाया जाता रहा। यानी अप्रत्यक्ष रूप से कहीं न कहीं दोषियों से समझौते के लिए पूरा दबाव बनाया जाता रहा।
जबकि महिला पत्रकार उनके विरुद्ध दर्ज किए गए मामले की पूरी जांच कर उचित कार्रवाई की मांग निरंतर पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर लगातार करते आ रहे हैं। इस मामले में बीते दिनों कई राजनीतिक लोगो ने भी महिला पत्रकार को अति सीघ्र न्याय दिलवाने की बात कही थी। लेकिन आज कई महीने बीत जाने पर भी महिला पत्रकार को न्याय नही मिला पाया है।
आज महिला आयोग ने पीड़ित महिला पत्रकार को साथ ले कर पुलिस अधीक्षक महोदय से व्यक्तिगत रूप से मिल लिखित ज्ञापन सौंपा और महिला पत्रकार के खिलाफ झूठे मुकदमे को निरस्त कर दोषियों के खिलाफ 182 की मांग की। ताकि महिला पत्रकार व उन के परिवार को मानसिक और आर्थिक प्रताडना से मुक्ति मिल सके ओर दोषियों को सजा मिल सके।
आज पुलिस अधीक्षक सोनीपत ने पूरे मामले को गौर से सुना तथा महिला आयोग को अविलंब उचित कार्रवाई करने का आस्वासन देते हुई तुरन्त डीएसपी मुख्यालय जितेंद्र सिंह को अति सीघ्र जांच के आदेश दिए। महिला आयोग के इस सहयोग से पीड़ित दंपति को न्याय मिलने की कुछ उम्मीद जगी है।

Translate »