लुधियाना:-भारत में मैनेजमेंट कंसल्टिंग 15% तेजी से बढ़ गया है। जिस तरह से कंसल्टिंग की आवश्यकता बढ़ रही है,ठीक तरह कई बार कंसल्टिंग सर्विसेस को बेहतर ढंग से लागू न कर पाने के कारण व्यापार में उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हो पाती।ए एन्ड ए बिजनेस कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड एमएसएमई के लिए बिजनेस कंसल्टिंग के क्षेत्र में अग्रणी नाम है। पंजाब में करीब डेढ़ वर्ष पहले लुधियाना से कंपनी की शुरुआत हुई और कुछ समय बाद कंपनी ने अलग-अलग क्षेत्र जैसे होजियरी,सायकल, इंजीनियरिंग, मेकल बोर्ड्स एवं गारमेंट उद्योग में भी अपनी सेवाए दे रही है। यह कंपनी क्लाइंट से बिजनेस कंसल्टिंग कर, समस्याओं को पहचान कर कस्टम-डिजाइन सोल्यूशंस को सफलतापूर्वक लागू करने में सक्षम है, जिससे क्लाइंट्स के व्यवसाय मेंअधिक वृद्धि और मुनाफा हो सके। कंपनी देशभर में अब तक 18,000 से भी अधिक एमएसएमई क्लाइंट्स नेटवर्क तैयार कर चुकी है। कंपनी का यह भरोसा है कि क्लाइंट्स उनकी कार्यप्रणाली से बेहद खुश है। भारत में लुधियाना एक बहुत ही महत्वपूर्ण एमएसएमई 2018 है।अपने अनुभवों को साझा करते हुए श्री प्रवीण दरयानी, चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर, ए एन्ड ए बिजनेस कंसल्टिंग ने कहा-“ इस तरह की परेशानी को कम करने के लिए, कंसल्टिंग ऑर्गनाइज़ेशन एवं ग्राहकों को यह समझने की जरूरत है कि एक बेहतर कंसल्टिंग बिजनेस के लिए कितनी आवश्यक है। कन्सल्टेन्ट कोक्लाइंट की व्यावसायिक उम्मीदों को पूरा करने के लिए खुद को और अच्छी तरह से तैयार करना होगा। केवल सलाह मात्र नहीं बल्कि सम्पूर्ण जानकारी और उसे लागू करने पर अधिक ज़ोर दिया जाएगा।