मध्यप्रदेश में भाजपा के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे हार्दिक पटेल
February 19, 2018
PNB घोटाला: सुप्रीम कोर्ट में 23 फरवरी को सुनवाई
February 20, 2018
Show all

पीपल्स पार्टी आफ इंडिया की जिला लुधियाना कार्यकारिणी का गठन

इंद्रजीत कमाल-के जिला अध्यक्ष तथा गगनदीप सिंह जनरल सेक्रेटरी बने

लुधियाना:- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया जिला लुधियाना की अहम बैठक हुई मोती नगर जमालपुर में हुई। इसमें लुधियाना जिला कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता माननीय हंसराज समरा (प्रदेश उपाध्यक्ष, पंजाब) द्वारा की गई। इस मीटिंग में माननीय बिहारी लाल गींडा (केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया) तथा मान्यवर हरपाल रतू (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, पंजाब) ने विशेष तौर पर बैठक में शिरकत की। मीटिंग में पहुंचे साथियों को संबोधन करते हुए मान्यवर हंसराज सामरा ने कहा कि देश में काम करती हुई सभी राजनीतिक पार्टियां समाज के अंदर सामाजिक तथा आर्थिक असमानता बनाए रखना चाहती हैं। जबकि इन पार्टियों का आचरण संविधान विरोधी तथा मूलनिवासी बहुजन विरोधी है।
जिसके कारण गरीब और गरीब होता जा रहा है तथा सांप्रदायिक ताकतों के जुल्म का दिन प्रतिदिन शिकार बन रहा है। इसीलिए पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया के सदस्य बनकर इस की शक्ति को बढ़ाया जाए, ताकि जालिमों के पंजों से मूलनिवासी समाज को आजादी दिलवाई जा सके और उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए कार्य किए जा सके। गहन विचार के पश्चात जिला लुधियाना की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें मान्यवर इंदरजीत सिंह कमाल-के को जिला अध्यक्ष, माननीय गगनदीप सिंह को जिला जनरल सेक्रेटरी, जोरावर सिंह (जिला उपाध्यक्ष), हरमिंदर कौर (जिला उपाध्यक्ष), दिलशाद अंसारी (जिला उपाध्यक्ष), गुलशन पाल (कैशियर), सरबजीत कौर (संगठन सैकटरी), रामदास गुरु, नरेंद्र कौर, सतनाम सिंह, राजकुमार, नरेंद्र सिंह सभी जिला कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। माननीय बिहारी लाल गींडा ने चुनी गई जिला कार्यकारिणी के सदस्यों का अभिवादन किया तथा उन्हें मेहनत के साथ मिलजुल कर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की अपील की।

Translate »