लुधियाना:नशे की खिलाफ अभियान में लुधियाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शराब तस्कर गुरदेव सिंह को शराब की 90 पेटियां सहित गिरफ्तार किया । एडीसीपी-टु संदीप शर्मा ने प्रैस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करके बताया कि सुबह के समय शेरपुर चौंकी इंचार्ज सुरजीत सिंह और जसविंदर सिंह एसएचओ ने शेरपुर चौंक में
रेड पे नाका पार्टी लगाई हुई थी। जब चैकिंग के दौरान गुरदेव सिंह आरोपी के कैंटर की तलाशी ली तो कैंटर में से 90 शराब की पेटियां बरामद हुई।यह आरोपी हरियाणा से सस्ती शराब लाकर पंजाब में उचे दामों में बेचा करते थे।गुरदेव सिंह आरोपी के साथ सोनू (निवासी लुधियाना) और अमित कुमार जो की नाकाबंदी के दौरान भागने में कामयाब हो गए थे। लुधियाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ करके भागे हुए दो आरोपियों की तलाश जारी कर दी है।